HTET NET CTET SSC बैंकिंग परीक्षा के लिए General Question

*HTET NET CTET SSC बैंकिंग परीक्षा के लिए GENERAL SCIENCE नोट्स~ SCIENCE GK*

Banking Pariksha k liye General Questions


प्रश्‍न 1 – एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल -
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c)  उतना ही रहेगा
(d) पहले घटेगा बाद में घटेगा
उत्‍तर – उतना ही रहेगा

प्रश्‍न 2 – पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है।
(a) 100 डिग्री सेल्सियस पर
(b) 4 डिग्री सेल्सियस पर
(c)  0 डिग्री सेल्सियस पर
(d) -4 डिग्री सेल्सियस पर
उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस पर
https://knowledgeguru29.blogspot.com
प्रश्‍न 3 – वस्‍तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा -
(a) आयतन
(b) भार
(c)  द्रव्‍यमान
(d) घनत्‍व
उत्‍तर – घनत्‍व

प्रश्‍न 4 – समुद्र में प्‍लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है-
(a) 1/9
(b) 1/10
(c)  1/6
(d) 1/4
उत्‍तर – 1/9

प्रश्‍न 5 – हवाईजहाज से यात्रा करते समय पेन से स्‍याही निकलने लगती है-
(a) वायुदाब में कमी के कारण
(b) बायुदाब में बृद्धि के कारण
(c)  स्‍याही के आयतन में बृद्धि के कारण
(d) अत्‍यधिक भार के कारण
उत्‍तर – वायुदाब में कमी के कारण

प्रश्‍न 6 – वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम -
(a) स्थिर तथा शांत होगा
(b) वर्षायुक्‍त होगा
(c)  ठंडा होगा
(d) तूफानी होगा
उत्‍तर – तूफानी होगा।

प्रश्‍न 7 – हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्‍बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्‍योंकि -
(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।
(b) वायुदाब बढ़ जाता है।
(c)  हाइड्रोजन का दाब बढ़ जाता है।
(d) वायुदाब घट जाता है।
उत्‍तर – वायुदाब घट जाता है।

प्रश्‍न 8 – सूर्य में ऊर्जा का सृजन किस कारण निरन्‍तर होता रहता है।
(a) नाभिकीय संलयन
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c)  रेडियोसक्रियता
(d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
उत्‍तर – नाभिकीय संलयन

प्रश्‍न 9 – चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है।
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c)  संचित ऊर्जा
(d) विखण्‍डन ऊर्जा
उत्‍तर – स्थितिज ऊर्जा

प्रश्‍न 10 – जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते है या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है।
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c)  संचित ऊर्जा
(d) विखण्‍डन ऊर्जा
उत्‍तर – स्थितिज ऊर्जा

प्रश्‍न 11 – निम्‍नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नही है।
(a) चली हुई गोली
(b) बहता हुआ पानी
(c)  चलता हथोड़ा
(d) खींचा हुआ धनुष
उत्‍तर – खींचा हुआ धनुष

प्रश्‍न 12 – जब एक चल वस्‍तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा -
(a) दुगुनी हो जाती है।
(b) चौगुनी हो जाती है।
(c)  समान रहती है।
(d) तीन गुनी बढ़ जाती है।
उत्‍तर – चौगुनी बढ़ जाती ह


प्रश्‍न 13 – निम्‍नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्‍य का न तो सृजन किया जा सकता है और न हि विनाश
(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शा‍टेलिए का नियम
(c)  द्रव्‍यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम
उत्‍तर – ऊर्जा संरक्षण का नियम

प्रश्‍न 14 – दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है।
(a) अपकेन्‍द्री बल
(b) अभिकेन्‍्द्री बल
(c)  उपकेन्‍द्री बल
(d) बाह्य बल
उत्‍तर – अपकेन्‍द्री बल

प्रश्‍न 15 – एक लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है।
(a) त्‍वरण के साथ ऊपर
(b) त्‍वरण के साथ नीचे
(c)  समान गति के साथ ऊपर
(d) समान गति से नीचे
उत्‍तर – त्‍वरण के साथ नीचे

प्रश्‍न 16 – पृथ्‍वी के गुरूत्‍वाकर्षण का कितना भाग चन्‍द्रमा के गुरूत्‍वाकर्षण के सबसे नजदीक है।
(a) 1/5
(b) 1/4
(c)  1/6
(d) 1/8
उत्‍तर – 1/6

प्रश्‍न 17 – लोलक की कालावधि
(a) द्रव्‍यमान के ऊपर निर्भर करता है।
(b) लंबाई पर निर्भर करता है।
(c)  समय के ऊपर निर्भर करता है।
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।
उत्‍तर – लंबाई पर निर्भर करता है।

प्रश्‍न 18 – किसी सरल लोलक की लंबाई 4 % बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल -
(a) 8 % बढ़ जाएगा
(b) 2 % बढ़ जाएगा
(c)  4 % बढ़ जाएगा
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – 2 % बढ़ जाएगा

प्रश्‍न 19 – पार्श्‍व विकृति तथा अनुदैर्घ्‍य विकृति के अनुपात को कहते है-
(a) प्‍वासो अनुपात
(b) आयतन प्रत्‍यास्‍थता गुणांक
(c)  दृढ़ता गुणांक
(d) यंग प्रत्‍यास्‍थता गुणांक
उत्‍तर – प्‍वासो अनुपात

प्रश्‍न 20 – वर्षा की बूंद गोलाकार होती है।
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c)  गोल पृथ्‍वी के गुरूत्‍व के कारण
(d) वर्षा जल की श्‍यानता के कारण
उत्‍तर – सतही तनाव के कारण

धन्यवाद

Post a Comment

1 Comments

All Rights Reserve | VIDHYAPEETH TIME | Terms and Condition Apply